Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Raazi Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट ने किया जादू, दो दिन में फिल्म की शानदार कमाई

Raazi Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट ने किया जादू, दो दिन में फिल्म की शानदार कमाई

'राज़ी' का बजट लगभग 35-40 करोड़ रु. बताया जा रहा है। फिल्म बड़ी आसानी से अपना बजट निकालकर हिट की श्रेणी में आ जाएगी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 13, 2018 18:41 IST
Raazi Box Office Collection 
Image Source : PTI Raazi Box Office Collection 

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'राज़ी (Raazi)' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रह है। फिल्म ने पहले दिन तो 7.53 करोड़ की कमाई की, लेकिन दूसरे दिन फिल्म को बेहतरीन रिव्यू और अच्छे माउथ रिव्यू के बाद फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 50 फीसदी तक बढ़ गई।

दूसरे दिन फिल्म ने 11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। दो ही दिन में फिल्म की कुल कमाई 18.53 करोड़ हो गई। रमेश बाला ने फिल्म के दो दिन के कलेक्शन ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रविवार को फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

'राज़ी' का बजट लगभग 35-40 करोड़ रु. बताया जा रहा है। फिल्म बड़ी आसानी से अपना बजट निकालकर हिट की श्रेणी में आ जाएगी। फिल्म को न सिर्फ दर्शकों से बल्कि फिल्म क्रिटिक से भी काफी तारीफें मिल रही हैं।

'राज़ी' एक स्पाई ड्रामा है, जिसमें आलिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो पाकिस्तान में शादी करके भारत के लिए जासूसी करती है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल, रजत कपूर और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement