लॉस एंजेलिस: इस साल होने वाले 88वें अकादमी पुरस्कार समारोह के मेजबान के तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम सुनने में आया है। इस आयोजन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पुरस्कार समारोह की मेजबानी के लिए 13 हस्तियों के नाम पर विचार किया जा रहा है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं।
प्रियंका अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' में अपनी दमदार भूमिका के लिए काफी वाहवाही लूट चुकी हैं।
88वें अकादमी पुरस्कार समारोह के मेजबान के तौर पर जिन अन्य नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें अमेरिकी अभिनेता स्टीव कॉरेल, क्विंसी जोन्स, बयंग-हुन ली, जेयर्ड लीटो, जुलियन मूरे, ओलिविया मुन, मार्गोट रॉबी, जेसन सीगल, एंडी सर्किस, जे.के.सिमन्स, केरी वाशिंगटन और रीज विदरस्पून शामिल हैं।