लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस का कहना है कि हॉलीवुड में जब उन्होंने अपना करियर बनाने का प्रयास किया, तो पहले उन्हें अपने अभिमान को दबाना पड़ा। बॉलीवुड में पर्याप्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद प्रियंका ने लगभग आठ साल पहले हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।
वैरायटी डॉट कॉम ने प्रियंका के हवाले से बताया, "जब मुझे अमेरिका आकर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, तो मुझे उस पहली चीज के बारे में याद है जो मुझे करना पड़ा था और वह ये कि मुझे अपने अभिमान को त्यागना था।"
प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन के साथ साइन की करोड़ों की डील
वह आगे कहती हैं, "मुझे हर बात बतानी थी कि मैं कौन हूं और मैं क्या करना चाहती हूं। अमेरिकी फिल्मों में काम कर रहे कुछ और भी बेहतरीन भारतीय कलाकार थे जैसे कि इरफान खान, तब्बू, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और साथ ही मिंडी कलिंग और अजीज अंसारी जैसे कुछ इंडियन अमेरिकन, लेकिन ऐसा कोई उदाहरण नहीं था कि अमेरिकी संस्कृति में शामिल होने वाला कोई बाहर से आया भारतीय प्रवासी हो और वैश्विक मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश करना चाहता हो।"
प्रियंका ने डिज्नी के एनिमेटेड शो 'प्लेन्स' में एक वॉयस आर्टिस्ट के रूप में अमेरिका में अपना डेब्यू किया। इसके बाद साल 2015 में टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में वह एक प्रमुख किरदार के रूप में शामिल हुई, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया। प्रियंका ने अपने अभिनय से अपनी गहरी छाप छोड़ी और तब से परदेस में उनका करियर सफलतापूर्वक जारी है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)