Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. प्रियंका चोपड़ा और मिंडी कैलिंग साथ में बनाएंगी वेडिंग कॉमेडी फिल्म

प्रियंका चोपड़ा और मिंडी कैलिंग साथ में बनाएंगी वेडिंग कॉमेडी फिल्म

'क्वांटिको' स्टार प्रियंका चोपड़ा भारत की शादी पर आधारित एक फिल्म में मिंडी कैलिंग के साथ नजर आएंगी।

Reported by: IANS
Published : April 13, 2019 19:43 IST
Priyanka Chopra and Mindy Kaling
Image Source : INSTAGRAM Priyanka Chopra and Mindy Kaling

'क्वांटिको' स्टार प्रियंका चोपड़ा भारत की शादी पर आधारित एक फिल्म में मिंडी कैलिंग के साथ नजर आएंगी। 'वेराएटी डॉट कॉम' के अनुसार, कैलिंग, प्रियंका और डैन गूर को साथ लाने के बाद यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। कैलिंग इस फील्म का स्क्रीनप्ले गूर के साथ मिलकर लिखेंगी और शायद फिल्म का निर्देशन भी करें। वह गूर के साथ मिलकर कैलिंग इंटरनेशनल और पर्पल पीबल पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म का निर्माण करेंगी। पर्पल पीबल प्रियंका चोपड़ा का प्रोडक्शन हाउस है। 

यह फिल्म संभवत: भारत में होने वाली एक बड़ी शादी पर आधारित होगी। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "दो महिलाएं, जिन्हें अच्छी कहानी कहना पसंद है, उन्हें अपनी कहानी कहने के लिए हरी झंडी मिल गई है। मिंडी कैलिंग और गूर के साथ साझेदारी करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है! हम आपको दिखाएंगे कि मॉडर्न, ग्लोबल और एक भारतीय होना क्या होता है। सिनेमा में मिलेंगे।"

कैलिंग ने पोस्ट किया, "मेरा सपना एक फिल्म बनाना है। इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती।"

Also Read:

Kalank song Aira Gaira: वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और कृति सैनन का गाना हुआ रिलीज़

आलिया भट्ट ने कंगना रनौत के 'Mediocre' कमेंट का ऐसे दिया जवाब

बेटी अनन्या पांडे की फिल्म का ट्रेलर देखकर चंकी पांडे हो गए इमोशनल, देखिए ट्रेलर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement