नई दिल्ली: संगीत हास्य फिल्म पिच परफेक्ट 2 भारतीय सिनेमाघरों में 26 जून को आ रही है। यूनिवर्सल पिक्च र्स इंडिया भारत में फिल्म को प्रदर्शित कर रही है। एलीजाबेथ बैंक्स निर्देशित फिल्म में एन्ना केंड्रिक, रेबेल विल्सन, हेली स्टीनफेल्ड और ब्रिटनी स्नो ने काम किया है।
बैंक्स ने फिल्म के बारे में एक बयान में बताया, "मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि फास्ट एंड फ्यूरियस के बाद हमारी फिल्म को इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यह महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है। यह इस बारे में नहीं है कि कौन किससे शादी कर रहा है या कौन किसका ब्वॉयफ्रेंड है?"
बैंक्स ने कहा कि फिल्म के पहले संस्करण की लोकप्रियता को देखते हुए इसके सीक्व ल से हर किसी की अपेक्षा काफी बढ़ गई है।