Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. शो के दौरान पीटर आंद्रे ने पत्नी के साथ उम्र के अंतर पर बनाया मजाक

शो के दौरान पीटर आंद्रे ने पत्नी के साथ उम्र के अंतर पर बनाया मजाक

पीटर आंद्रे और पत्नी एमिली की उम्र के बीच 16 साल का फासला है। लेकिन हाल ही में पीटर एक शो के दौरान अपने और अपनी पत्नी एमिली की उम्र के अंतर को लेकर मजाक बनाते हुए नजर आए।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : February 16, 2018 7:19 IST
Peter Andre
Peter Andre

लॉस एंजेलिस: कहते हैं कि इश्क में जात-धर्म, रंग-रूप कुछ मायने रखता। हॉलीवुड के जाने माने सिंगर पीटर आंद्रे की शादी शुदा जिंदगी भी ऐसी ही एक मिसाल है। दरअसल उनके और पत्नी एमिली की उम्र के बीच 16 साल का फासला है। लेकिन हाल ही में पीटर एक शो के दौरान अपने और अपनी पत्नी एमिली की उम्र के अंतर को लेकर मजाक बनाते हुए नजर आए।

एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिस्टीरियस गर्ल' हिटमेकर ने बताया कि जब उन्होंने वर्ष 1958 में 'द हकलबरी शो' में आए कार्टून चरित्र योगी बियर का जिक्र किया और उस पर एमिली (28) ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। यह जोड़ी लाइफस्टाइल और एंटरटेमेंट शो 'लौरेन' में शामिल हुई थी, जब एक कुकिंग सेगमेंट के दौरान आंद्रे ने कहा कि उनका पैनकेक मिश्रण लोकप्रिय एनिमेटेड बीयर जैसा है।

एमिली उनकी बात समझ ही नहीं पाईं और आंद्रे ने इस पर मजाक करते हुए कहा, "हे भगवान अब मुझे हमारी उम्र के फर्क का अहसास हुआ और यह पता चला कि मैं आपसे अधिक उम्र का क्यों लगता हूं।" हालांकि, यह जोड़ी अपनी उम्र के अंतर पर मजाक करने से कोई गुरेज नहीं करती, लेकिन एमिली का कहना है कि जब लोग उनके रिश्ते की आलोचना करते हैं तो वह परेशान हो जाती हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement