Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. पेरिस हिल्टन दुखी है पालतू कुत्ते की मौत से

पेरिस हिल्टन दुखी है पालतू कुत्ते की मौत से

लॉस एंजेलिस,  सामाजिक हस्ती पेरिस हिल्टन अपने प्यारे कुत्ते चिहुआहुआ टिंकरबेल की मौत के बाद टूट गई हैं। वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, हिल्टन ने अपना यह दुख तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम

IANS
Updated : April 22, 2015 16:39 IST
पेरिस हिल्टन पालतू...
पेरिस हिल्टन पालतू कुत्ते की मौत से शोकाकुल

लॉस एंजेलिस,  सामाजिक हस्ती पेरिस हिल्टन अपने प्यारे कुत्ते चिहुआहुआ टिंकरबेल की मौत के बाद टूट गई हैं। वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, हिल्टन ने अपना यह दुख तस्वीरें साझा करने की वेबसाइट इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में बयां किया। इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह टिंकरबेल (14) के साथ नजर आईं।

हिल्टन (34) ने लिखा, "मैं टूट गई हूं। मैं बहुत दुखी एवं आहत हूं। 14 साल तक मेरे साथ रहने के बाद मेरी प्यारी टिंकरबेल मुझे छोड़कर चली गई। मुझे लग रहा है कि जैसे मैंने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है।"

उन्होंने लिखा, "वह बहुत खास और असाधारण थी। हम बहुत वक्त तक एक-दूसरे के साथ रहे। मुझे यकीन नहीं होता कि वह इस दुनिया से चली गई। मुझे उसकी कमी खलेगी और आजीवन उसके बारे में सोचूंगी। टिंकी मैं तुमसे प्यार करती हूं। तुम एक किंवदंती हो। तुम्हें कभी नहीं भुला पाऊंगी।"

एक अन्य तस्वीर में हिल्टन एक मुकुट पहने नजर आईं। वह अपने दोनों हाथों में टिंकरबेल को थामे हुए थीं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement