नई दिल्ली: प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा(guneet monga) की डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' (Period: End of Sentence) को ऑस्कर(oscar) मिला है। इस फिल्म ने ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि ब्रेस्ट 'बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' कैटेगरी में इस शॉर्ट फिल्म को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर गुनित मोंगा ने 'पीरियड एंड ऑफ सन्टेंस' को प्रोड्यूस किया, जी हां यह वहीं प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने मसान और लंचबॉक्स जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था।
भारतीय मूल के गुनीत मोंगा की फिल्म 'पीरियड-एंड ऑफ सन्टेंस' को 'बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। फिल्म 'फ्री सोलो' ने जीता बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर के लिए सम्मानित की गई है। ऑस्कर की दौड़ में सबसे आगे मानी जा रही रोमा ने बेस्ट फॉरेन फिल्म लैंग्वेज कैटेगरी और बेस्ट सिनेमाटोग्राफी में ऑस्कर जीता है। ब्लैक पैंथर को बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए मेहरशला अली को पुरस्कार मिला है।
भारत की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म पीरियड. द एंड ऑफ सेंटेंस रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन निर्देशित है। यह फिल्म दिल्ली के पास हापुड़ में रहने वाली उन महिलाओं की कहानी है जो मासिक धर्म से जुड़ी रूढ़ियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती हैं। यह फिल्म इस कैटेगरी में ब्लैक शीप, एंड गेम, लाइफबोट और अ नाइट एट द गार्डन के साथ मुकाबला करेगी।
अनुराग कश्यप ने मुनीत मोंगा को बधाई दी।
ए आर रहमान ने भी मोंगा को बधाई दी।
नेहा धूपिया ने भी गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' में ऑस्कर जितने के लिए बधाई दी।