Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Oscar 2018 : बेस्ट लीड एक्ट्रेस बनीं Frances McDormand, गैरी ओल्डमैन को मिला सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर का ऑस्कर

Oscar 2018 : बेस्ट लीड एक्ट्रेस बनीं Frances McDormand, गैरी ओल्डमैन को मिला सर्वश्रेष्ठ लीड एक्टर का ऑस्कर

Oscar 2018 Live: सबसे बड़ा अवार्ड समारोह कहा जाने वाला ऑस्कर 2018 का प्रसारण सोमवार यानी 5 मार्च से शुरु हो चुका है। पिछले साल की तरह एक बार भी जाने माने टीवी होस्ट जिमी किम्मेल को ऑस्कर की मेजबानी करते हुए देखा जा रहा है। इस 90वें ऑस्कर अवार्ड...

Edited by: Bhavna Sahni
Updated : May 06, 2019 17:29 IST
oscar
oscar

2018 Academy Awards : फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड समारोह कहा जाने वाला ऑस्कर 2018 का प्रसारण सोमवार यानी 5 मार्च को शुरु हो चुका है। पिछले साल की तरह एक बार भी जाने माने टीवी होस्ट जिमी किम्मेल को ऑस्कर की मेजबानी करते हुए देखा जा रहा है। इस 90वें ऑस्कर अवार्ड में 9 फिल्मों बेहतरीन फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। लेकिन इसके साथ ही इस बार काफी कुछ खास भी नजर आने वाला है। दरअसल 90वें ऑस्कर में फॉर्मेट में तो बदलाव किया ही किया गया है, साथ ही ऑस्कर के इतिहास में पहली बार एक ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस डेनियला वेगा अवॉर्ड प्रेजेंट करती हुई भी दिखेंगी।

Oscars 2018 LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 10:18 AM (IST)

    डायरेक्टर Guillermo Del Toro और प्रोड्यूसर जJ.Miles Dale को 'द शेप ऑप वॉटर' के लिए बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से किया गया सम्मानित।

  • 10:05 AM (IST)

    Frances McDormand  को 'थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस के ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 9:57 AM (IST)

    अभिनेता गैरी ओल्डमैन को 'डार्केस्ट ऑवर' के लिए बेस्ट लीड एक्टर के ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 9:51 AM (IST)

    बीते वर्ष दुनिया को अलविदा कह गईं हस्तियों को 90वें ऑस्कर में याद किया गया। यहां बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर को भी श्रद्धांजलि दी गई।

  • 9:49 AM (IST)

    बेस्ट डायरेक्टिंग के लिए 'द शेप ऑफ वॉटर' के डायरेक्टर Guillermi Del Toro को ऑस्कर से नवाजा गया।

  • 9:40 AM (IST)

    बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के लिए फिल्म 'कोको' से 'रिमेंबर मी' के लिए क्रिस्टन एंडरसन लोपेज और रोबर्ट लोपेज को ऑस्कर से स्म्मानित किया गया।

  • 9:36 AM (IST)

    अलेक्जेंडर डेसप्लेट को 'द शेप और वॉटर' के लिए बेस्ट ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर दिया गया।

  • 9:31 AM (IST)

    बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में 'ब्लेड रनर 2049' के लिए रॉजर ए. डीकिन्स को ऑस्कर मिला।

  • 9:29 AM (IST)

    बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले कैटेगरी में 'गेट आउट' के लिए जॉर्डन पील को ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 9:27 AM (IST)

    बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले की कैटेगरी के 'कॉम मी बाय योर नेम' के लिए जेम्स आइवरी को ऑस्कर से नवाजा गया।

  • 8:52 AM (IST)

    बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में 'द साइलेंट चाइड' के लिए Chris Overton और Rachel Shenton को ऑस्कर से नावाजा गया।

  • 8:49 AM (IST)

    बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए 'हेवेन इज ए ट्रैफिक जाम ऑन द 405' के लिए Frank Stiefel को ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 8:33 AM (IST)

    बेस्ट फिल्म एडिटिंग फिल्म के लिए 'डंकिर्क' के ली स्मिथ को सम्मानित किया गया।

  • 8:31 AM (IST)

    बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए 'ब्लैड रनर 2049' के लिए John Nelson, Gerd Nefzer, Paul Lambert और Richard R. Hoover को ऑस्कर दिया गया।

  • 8:17 AM (IST)

    बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म की कैटेगरी में 'कोको' के लिए Lee Unkrich और Darla K. Anderson को ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 8:14 AM (IST)

    बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए 'डियर बास्केटबॉल' के लिए Glen Keane और Kobe Bryant को ऑस्कर मिला।

  • 8:11 AM (IST)

    फिल्म 'टोन्या' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर अभिनेत्री एलीसन जेनी को ऑस्कर से नवाजा गया है। 

  • 8:07 AM (IST)

    बेस्ट फॉरेन लैंगुएज 'अ फैंटास्टिक वुमन' के लिए चिली को ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 8:07 AM (IST)

    'द शेप ऑफ वॉटर' के प्रोड्क्शन डिजाइन के लिए Paul Denham Austerberry और सेट डिजाइन के लिए Shane Vieau और Jeffrey A. Melvin को ऑस्कर मिला।

  • 8:06 AM (IST)

    फिल्म 'डंकिर्क' की बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए Gregg Landaker, Gary A. Rizzo और Mark Weingarten को ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 8:06 AM (IST)

    फिल्म 'डंकिर्क' की बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन को ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 8:06 AM (IST)

    Bryan Fogen और Dan Cogan को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर 'Icarus' के लिए ऑस्कर से नवाजा गया।

  • 8:05 AM (IST)

    Kazuhiro Tsuji, Davi Malinowski and Lucy Sibbick को फिल्म फिल्म 'डार्केस्ट हार' में बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया।

  • 7:25 AM (IST)

    मार्क ब्रिज को फैंटम थ्रेड के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर नवाजा गया।

  • 7:03 AM (IST)

    सैम रॉकवेल को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से नावाजा गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement