Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. OSCAR 2017: ‘जूटोपिया’ ने अपने नाम किया सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर का अवॉर्ड

OSCAR 2017: ‘जूटोपिया’ ने अपने नाम किया सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर का अवॉर्ड

89वें अकाडमी अवार्ड में हास्य-विनोद और रोमांच से भरपूर डिज्नी की फिल्म ‘जूटोपिया’ को यहां ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर का पुरस्कार दिया गया है। बायरोन होवार्ड, रिच मूरे और जेर्ड बुश के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे शहर की कहानी है...

India TV Entertainment Desk
Published : February 27, 2017 19:21 IST
zootopia
zootopia

लॉस एंजिलिस: सोमवार से आयोजित हुए 89वें अकाडमी अवार्ड में हास्य-विनोद और रोमांच से भरपूर डिज्नी की फिल्म ‘जूटोपिया’ को यहां ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ एनीमेटेड फीचर का पुरस्कार दिया गया है। बायरोन होवार्ड, रिच मूरे और जेर्ड बुश के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे शहर की कहानी है, जहां शिकारी जन्तु और शिकार बनने वाले जन्तु एकसाथ मिलजुलकर रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

इस फिल्म के गीत ‘मोआना’, ‘कूबो एंड द टू स्टि्रंग्स’, ‘माई लाइफ एज ए जुचिनी’ और ‘द रेड टर्टल’ ने भी ट्रॉफी जीती है। वर्ष 2016 में डिज्नी की सबसे अधिक देखी गई फिल्मों में से एक इस फिल्म ने एनी अवॉड्र्स और गोल्डन ग्लोब्स समेत कई बड़े पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन फीचर की ट्रॉफियां अपने नाम की हैं।

‘फ्रोजन’ के बाद ‘जूटोपिया’ वॉल्ट डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फ्रोजन और द लायन किंग के बाद यह समग्र तौर पर तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है। इस फिल्म में गिनीफर गुडविन, जैसन बेटमैन, इडरिस एल्बा, जे के सिमन्स, टॉमी चोंग, ओक्टेविया स्पेंसर, जेनी स्लेट और शकीरा ने अपनी आवाज दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement