लॉस एंजिलिस: 88वें ऑस्कर सेरेमनी में भारतीयों की मौजूदगी को बखूबी सराहा गया। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर पुरस्कार समारोह में लेबनान के डिजाइनर जुहैर मुरीद द्वारा डिजाइन किया गया सफेद रंग का स्ट्रैपलेस गाउन पहने नजर्र आइं। प्रियंका ने इस समारोह की मेजबानी भी की।
इसे भी पढ़े:- OSCARS 2016: लेबनान के डिजाइनर जुहैर मुराद की पोशाक पहनकर प्रियंका ने बिखेरा जलवा
भारतीय मूल के ब्रितानी फिल्मकार आसिफ कपाडि़या की एमी को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला है। यह डॉक्यूमेंट्री गायिका एमी वाइनहाउस की जिंदगी और महज 27 साल की उम्र में उनकी त्रासदीपूर्ण मौत की तीखी पड़ताल करती है।
पढ़िए OSCARS 2016 अवॉर्ड्स लिस्ट...
- बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में 'राइटिंग्स ऑन द वॉल', 'स्पेक्टर' ने जीता ऑस्कर।
- बेस्ट ऑरिजनल स्कोर कैटिगरी में 'एनिओ मॉरिकोने', 'द हेटफुल एट' ने जीता ऑस्कर।
- बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म कैटिगरी में हंगरी की 'सन ऑफ सोल' ने जीता ऑस्कर।
- बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में 'स्टटरर' ने जीता ऑस्कर।
- बेस्ट डॉक्युमेंट्री (फीचर) का ऑस्कर 'एमी' ने जीता।
- बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट) का ऑस्कर 'द गर्ल इन द रिवर', 'द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस' ने जीता।
- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का ऑस्कर 'ब्रिज ऑफ स्पाइस' के लिए मार्क रायलंस ने जीता।
- बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड 'इनसाइड आउट' ने जीता।
- बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड बेयर स्टोरी की झोली में।
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए एक्स माकिना ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड।
इसे भी पढ़े:- OSCARS 2016: लेबनान के डिजाइनर जुहैर मुराद की पोशाक पहनकर प्रियंका ने बिखेरा जलवा
- बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए भी मैड मैक्स, फ्यूरी रोड ने जीता ऑस्कर।
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए मैड मैक्स, फ्यूरी रोड को मिला ऑस्कर अवॉर्ड।
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए 'द रैवेनंट' को मिला ऑस्कर अवॉर्ड।
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए भी मैड मैक्स, फ्यूरी रोड के कॉलिन गिब्सन और लीजा थॉम्पसन को मिला ऑस्कर।
- बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए फैनी बेवन (मैड मैक्स, फ्यूरी रोड) को मिला ऑस्कर अवॉर्ड।
- एलीशिया विकेंडर ने जीता बेस्ट सपॉर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड। द डैनिश गर्ल के लिए मिला अवॉर्ड।
- चाल्र्स रैण्डॉल्फ और एडम मैकेस को द बिग शॉर्ट के लिए बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर
- जॉश सिंगर और टॉम मैकार्थी को मिला बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर