Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. OSCAR 2016: ऑस्कर में किया गया जाफरी, शरीफ, रिकमैन और डेविड बोवी को याद

OSCAR 2016: ऑस्कर में किया गया जाफरी, शरीफ, रिकमैन और डेविड बोवी को याद

लॉस एंजिलिस: 88वें ऑस्कर समारोह के इन मेमोरियम नामक हिस्से में भारतीय-ब्रितानी अभिनेता सईद जाफरी समेत विश्व सिनेमा से जुड़ी उन दिग्गज हस्तियों को याद किया गया, जो बीते साल इस दुनिया से विदा ले

India TV Entertainment Desk
Published : February 29, 2016 11:04 IST
oscar 2016
oscar 2016

लॉस एंजिलिस: 88वें ऑस्कर समारोह के इन मेमोरियम नामक हिस्से में भारतीय-ब्रितानी अभिनेता सईद जाफरी समेत विश्व सिनेमा से जुड़ी उन दिग्गज हस्तियों को याद किया गया, जो बीते साल इस दुनिया से विदा ले गईं। ऑस्कर समारोह में मौजूद लोगों ने भारतीय-ब्रितानी अभिनेता सईद जाफरी, मिस्र के अभिनेता उमर शरीफ, संगीत जगत के दिग्गज डेविड बोवी और हैरी पॉटर के स्टार एलन रिकमैन को याद किया गया।

इस अवसर पर फू फाइटर्स के प्रमुख गायक डेव ग्रोहल ने मंच पर ब्लैक बर्ड सिंगिंग गाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सईद जाफरी उन पहले भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा और ब्रितानी फिल्मों दोनों में ही सफल करियर बनाया। उनका निधन बीते साल 86 वर्ष की उम्र में हो गया था। रिकमैन और बोवी ब्रितानी सिनेमा और संगीत जगत के दिग्गज रहे हैं। दोनों का ही निधन 69 वर्ष की उम्र में कैंसर के चलते हो गया था। इस सेक्शन में मौरीन ओ हारा, क्रिस्टोफर ली, वेस क्रेवन, पैट्रिशिया नोरिस, एलेक्स रोक्को, डीन जोन्स, बॉब मिंकलर, जीन एलेन और जेम्स होर्नर को भी याद किया गया।

हालांकि द गॉडफादर के स्टार एबे विगोडा, द लिव के रोडी पाइपर और गायक-अभिनेता ग्लेन फे्रे को द मेमोरियम सेक्शन में शामिल न किए जाने पर एकेडमी की आलोचना भी हुई। एक प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा, इन मेमोरियम सेगमेंट के दौरान रोडी पाइपर की अनदेखी करने के लिए तुम पर धिक्कार है एकेडमी। एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, ग्लेन फ्रे जेरी मैग्वाइर में शानदार थे। उन्हें ऑस्कर इन मेमोरियम में शामिल क्यों नहीं किया गया?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement