नई दिल्ली: लॉस एंजेलिस में आयोजित 88वें ऑस्कर अवार्डस को लेकर सोशल मीडिया पर अनुमानों का बाजार गरम है। यह 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। खबरों की मानें तो कैथोलिक चर्च में चाइल्ड एब्यूज स्कैंडल पर बोस्टन ग्लोब के पत्रकार की इन्वेस्टीगेशन पर बनीं फिल्म 'स्पॉटलाइट' दौड़ में आगे है। लेकिन ऑस्कर में 12 नॉमिनेशन पानें वाली लियोनार्डो कैप्रियो की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'द रेवनैंट' से उसकी कड़ी टक्कर है। इन दोनों के अलावा सर्वश्रेष्ठ फिल्म की कैटेगरी में 'रुम', 'द बिग शॉर्ट' व 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड' जैसी बेहतरीन फिल्में नामांकित हैं।
बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में अलैक्जैंडर गोंजालेंज फिर से ऑस्कर जीत सकतें हैं। 2015 में भी गोंजालेंज नें फिल्म 'बर्डमैन' के लिए बेस्ट पिक्चर, बेस्ट स्क्रीनप्ले सहित बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी जीता था। इस साल 'मैड मैक्स-फ्यूरी रोड' के डायरेक्टर जॉर्ज मिलर गोंजालेंज के साथ बेस्ट डायरेक्टर के प्रमुख दावेदार हैं।
लियोनार्डो डिकाप्रियो अपना पहला ऑस्कर जीतनें के काफी करीब हैं। 'द रैवनैंट' के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब की टक्कर में उनकें मुकाबले 'डेनिश गर्ल' के एड्डी रेडमेन हैं। रेडमेन पिछले साल भी 'द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग' के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं। ब्री लार्सन 'द रुम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की केटेगरी में प्रमुख दावेदार हैं। इसके अलावा इस श्रेणी में कैरोल के लिए कैट ब्लैंचेट, जॉय के लिेए जेनिफर लॉरेंस व 45 ईयर्स के लिए शेलॉट राम्पलिंग अन्य दावेदार हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए सिलवेस्टर स्टालेन क्रीड के लिए क्रिश्चयन बेल बिग शॉर्ट, टॉम हार्डी द रेवनैंट के बीच मुकाबला है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटेगरी में जेनिफर ले द हेटफुल एट, रुनी मारा कैरोल और केंट विंसलेट स्टीव जॉब्स के लिए प्रमुख दावेदार हैं।
ऑस्कर समारोह का आयोजन लॉस एंजेलिस के मशहूर डॉल्बी थिएटर में किया जाएगा और क्रिस रॉक कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। कार्यक्रम का 122 देशों में सीधा प्रसारण किया जायेगा