नई दिल्ली: हाल ही में आयोजित किए ऑस्कर में सम्मानित की गई ईरानी फिल्म ‘द सेल्समैन’ एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल हाल ही में खबर आई है कि अब इस फिल्म का प्रदर्शन जल्द ही होने वाले हैबिटाट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (HIFF) के पहले संस्करण में किया जाएगा जो विश्व सिनेमा की श्रेष्ठ फिल्मों तक पहुंच को और सरल बनाने का एक प्रयास है। ईरानी निर्देशक असगर फरहादी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने इस साल सर्वश्रेष्ठ विदेशी-भाषा की फिल्म श्रेणी में ऑस्कर जीता है।
इसके अलावा समारोह महोत्सव में ‘ड्राइविंग विद सेल्वी’, ‘व्हाइट सन’, ‘ए हेवी हार्ट’ और ‘व्हाइट ब्लेसिंग’ जैसी कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। इंडिया हैबिटाट सेंटर में आयोजित होने वाले इस 10 दिवसीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ 24 मार्च को होगा जिसमें समीक्षकों की वाहवाही लूट चुकी दुनिया भर की 50 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
विभिन्न दूतावासों और फिल्म निर्देशकों के साथ मिलकर शुरू की गई यह पहल फिल्मों के माध्यम से वैश्विक संवाद को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। इंडिया हैबिटाट सेंटर के निदेशक राकेश काकेर ने बताया, “इस फिल्म महोत्सव की शुरुआत कर हम राजधानी के सिनेप्रेमियों द्वारा महसूस की जा रही अच्छी फिल्मों कमी को दूर करना चाहते हैं और उन्हें रुचिकर फिल्में उपलब्ध कराना चाहते हैं।“