Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. टॉम क्रूज से शादी की वजह से नहीं हुआ मेरा यौन शोषण: निकोल किडमैन

टॉम क्रूज से शादी की वजह से नहीं हुआ मेरा यौन शोषण: निकोल किडमैन

अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा कि अभिनेता टॉम क्रूज से शादी की वजह से वह हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बच सकीं। क्रूज से शादी के वक्त वह केवल 22 वर्ष की थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 16, 2018 16:27 IST
#MeToo
#MeToo

लॉस एंजिल्स: अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा कि अभिनेता टॉम क्रूज से शादी की वजह से वह हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बच सकीं। क्रूज से शादी के वक्त वह केवल 22 वर्ष की थीं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, किडमैन (51) ने न्यूयॉर्क मैग्जीन से एक साक्षात्कार में कहा कि बीते समय को देखूं तो महसूस होता है कि उस समय उनके पति के सुपरस्टार होने की वजह से वह हॉलीवुड की अंधेरी दुनिया से बच सकीं। ऑस्कर विजेता का कहना है कि मशहूर अभिनेता के साथ शादी के कारण उन्हें एक खास तरीके की सुरक्षा मिली, पुरुष उनके यौन उत्पीड़न से दूर रहे।

किडमैन ने कहा, "मैंने बहुत कम उम्र में शादी की थी। इससे निश्चित ही मुझे कोई पॉवर नहीं मिला लेकिन निश्चित रूप से मेरे लिए यह सुरक्षा थी।" उन्होंने कहा, "मैंने प्यार के लिए शादी की लेकिन बेहद शक्तिशाली व्यक्ति से शादी करने के कारण मैं यौन उत्पीड़न से बची रही।" उन्होंने कहा कि क्रूज से अलगाव के बाद उनके प्रति लोगों का रवैया बदल गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement