Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ऑली मूर्स नहीं चाहते अकेला रहना

ऑली मूर्स नहीं चाहते अकेला रहना

गायक ओली मूर्स को अकेला रहना पसंद नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि 'ब्रेक-अप' से उन्हें नए संगीत की प्रेरणा मिली है।

IANS
Updated : August 01, 2016 18:59 IST
olly murs
olly murs

लॉस एंजेलिस: हाॅलीवुड गायक ओली मूर्स को अकेला रहना पसंद नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि 'ब्रेक-अप' से उन्हें नए संगीत की प्रेरणा मिली है। मूर्स ने 'हैलो मैगजीन' से कहा, "मुझे अकेला रहना पसंद नहीं है। लेकिन दिल टूटने से मुझे मेरे नए संगीत के लिए प्रेरणा मिली और मैं खुश हूं कि अपने प्रशंसकों को कुछ अच्छी चीज दे पा रहा हूं।"

इसे भी पढ़े:-

'द एक्स फैक्टर' के पूर्व प्रजेंटर ओली मूर्स का कुछ समय पहले ही फ्रांसेस्का से अलगाव हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अलगाव से वह कुछ समय के लिए हताश हो गए थे, पर इससे उन्हें एक कलाकार के तौर पर मजबूत होकर उभरने में मदद मिली।

फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, 32 वर्षीय गायक ने उम्मीद जताई कि जीवन में आगे जब कभी वह प्यार की तलाश करेंगे तो उन्हें इस असफल संबंध से सीख मिलेगी। आखिर आप गलतियों से ही सीखते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement