Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. अब किसी महिला को निभाना चाहिए जेम्स बॉण्ड का किरदार: लिली कोले

अब किसी महिला को निभाना चाहिए जेम्स बॉण्ड का किरदार: लिली कोले

लंदन: अभिनेत्री लिली कोले का कहना है कि अब किसी महिला को जेम्स बॉण्ड का किरदार निभाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस किरदार में केट ब्लांकेट को देखना चाहती हैं। वेबसाइट 'फीमेल

India TV Entertainment Desk
Updated : October 09, 2016 9:28 IST
now a woman should play the role of james bond
now a woman should play the role of james bond

लंदन: अभिनेत्री लिली कोले का कहना है कि अब किसी महिला को जेम्स बॉण्ड का किरदार निभाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस किरदार में केट ब्लांकेट को देखना चाहती हैं। वेबसाइट 'फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार 28 वर्षीय लिली जो एक मॉडल और उद्यमी भी हैं, वह बॉन्ड गर्ल की जगह 007 का किरदार निभाना पसंद करेंगी। वह बॉण्ड गर्ल का घिसापिटा और गैर दिलचस्प किरदार नहीं निभाना चाहतीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बॉण्ड गर्ल का किरदार निभाना चाहती हैं, कोले ने 'बैंग शो बिज' में कहा, "इसकी जगह मैं बॉण्ड बनना पसंद करूंगी। मुझे नहीं लगता कि यह किरदार ज्यादा दिलचस्प है। बॉण्ड का किरदार ज्यादा मजेदार होगा।" लिली ने कहा, "मुझे पुरुष और महिला से जुड़ी घिसीपिटी मान्यताएं भी पसंद नहीं हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि समय आ गया है जब बॉण्ड कोई महिला होनी चाहिए।" कौन सी महिला कलाकार इस भूमिका के लिए उपयुक्त रहेंगी? इस सवाल पर लिली ने कहा, "कई सशक्त महिला कलाकार हैं। मेरे दिमाग में केट ब्लांकेट का नाम आ रहा है। मुझे लगता है कि वह उपयुक्त रहेंगी।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement