लॉस एंजेलिस: गायिका निकी मिनाज को विश्वास है कि निवेश के माध्यम से वह एक दिन अरबपति जरूर बनेंगी। 32 वर्षीया पॉपस्टार निकी अब तक अपनी तीन एल्बम और तीन परफ्यूम बाजार में उतार चुकी हैं। जल्द ही वह फिल्म 'बार्बीशॉप 3' में भी नजर आने वाली हैं। निकी का कहना है कि वह एक तेजतर्रार महिला व्यवसायी हैं और अपना खुद का व्यवसाय खड़ा कर रही हैं।
यह पूछे जाने पर कि अरबपति व्यवसायी बनने के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं, निकी ने पत्रिका 'कॉस्मोपोलिटन' को बताया, "यह मेरे एल्बम से नहीं होगा। लोग एल्बम से रुपये नहीं कमाते हैं। हम यहां व्यवसाय की बात कर रहे हैं, निवेश और कंपनियों के विक्रय की बात कर रहे हैं, जो मैंने शुरू कर दिया है।"
निकी ने पिछले साल 1.4 करोड़ डॉलर कमाए थे। उन्होंने कहा कि जहां पैसे की बात आती है, वहां वह बेहद प्रतिस्पर्धात्मक हो जाती हैं।