Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. बर्थडे केक काट रही थी हॉलीवुड टीवी स्टार, लेकिन अचानक हुआ ये हाल, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

बर्थडे केक काट रही थी हॉलीवुड टीवी स्टार, लेकिन अचानक हुआ ये हाल, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

टेलीविजन हस्ती निकोल रिची ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डरावने पल की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की।

Written by: IANS
Updated : September 23, 2021 18:47 IST
nicole richie hair catch fire video goes viral tv star wrote on instagram Well so far 40 is fire
Image Source : INSTA: NICOLERICHIE टेलीविजन हस्ती निकोल रिची का वीडियो वायरल हो रहा है 

टेलीविजन हस्ती निकोल रिची के बालों में उस समय आग लग गई जब वह जन्मदिन के केक पर मोमबत्तियां फूंक रही थीं। फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, वह अपना 40वां जन्मदिन मना रही थी और जैसे ही वह मोमबत्तियां बुझाने के लिए झुकी तो उनके बालों में आग लग गई। आग की लपटों को बढ़ता देख वह डर से चीखने लगी और अपने हाथों से आग बुझाने की पूरी कोशिश की।

'एंटरटेनमेंट टुनाइट' के अनुसार, 'सिंपल लाइफ' की अभिनेत्री को उनके दोस्तों और परिवार ने भी मदद की, जो उनके साथ समारोह में शामिल हुए थे, और इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।

रेस्टोरेंट में साड़ी में 'नो एंट्री' वाला वीडियो वायरल, लोग बोले: वहां गया हर कोई उनसे नफरत...

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर डरावने पल की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "40 वां जन्मदिन फाय इमोजी के साथ।"

उनके कुछ दोस्तों ने वीडियो पर कमेंट भी किए।

नाओमी कैंपबेल ने कहा, हैप्पी बर्थडे क्यूज, आर यू ओके क्यूज।

अभिनेत्री एमी शूमर ने लिखा "ओह माय गॉड"

गायिका कैटी पेरी ने कहा, वेट नो वे वॉट ओएमजी।

पूर्व डेस्टिनीज चाइल्ड स्टार केली रॉलैंड ने लिखा, मेरा दिल घबरा गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement