Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'वंडर वुमेन' में मुख्य किरदार निभाएंगी निकोल किडमैन

'वंडर वुमेन' में मुख्य किरदार निभाएंगी निकोल किडमैन

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन आगामी फिल्म 'वंडर वुमेन' में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अमेजन राजकुमारी की भूमिका गैल गैडोट निभा रही हैं। वेबसाइड 'एसीशोबीज डॉट कॉम' की रपट के

IANS
Updated : November 03, 2015 17:05 IST
'वंडर वुमेन' में...
'वंडर वुमेन' में मुख्य किरदार निभाएंगी निकोल किडमैन

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन आगामी फिल्म 'वंडर वुमेन' में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अमेजन राजकुमारी की भूमिका गैल गैडोट निभा रही हैं।

वेबसाइड 'एसीशोबीज डॉट कॉम' की रपट के मुताबिक, द रैप के मुताबिक, किडमैन की उच्च-रैकिंग योद्धा की भूमिका पर सभी की नजरें हैं।

किडमैन की भूमिका का खुलासा होना फिलहाल बाकी है। वेबासाइट पर अनुमान लगाया गया है कि वह अमेजन की रानी का किरदार निभा रही हैं। यह कॉमिक पुस्तकों में डायना राजकुमार की मां का किरदार है। वहीं क्रिस पाइन वंडर वुमैन के प्रेमी के रूप में नजर आएंगे।

इससे पहले अफवाह थी कि फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध को उजागर करते हुए इसे आधुनिकता से दिखाया जाएगा।

पैटी जेनकींस द्वारा निर्देशित फिल्म चार्ल्स रोवन, जैक स्नाइडर, डेबोरा स्नाइडर और लियोनार्ड गोल्डबर्ग द्वारा निर्मित होगी।

यह फिल्म 23 जून 2017 तक सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement