Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. निक जोनास का नया एल्बम 'स्पेसमैन' 12 मार्च को रिलीज होगा

निक जोनास का नया एल्बम 'स्पेसमैन' 12 मार्च को रिलीज होगा

निक 27 फरवरी को शो को होस्ट करने के अलावा लोकप्रिय शो 'सैटरडे नाइट' लाइव पर पहली बार अपने एल्बम के गाने गाएंगे।

Written by: IANS
Published : February 26, 2021 23:59 IST
nick jonas
Image Source : NICK JONAS  निक जोनास का नया एल्बम 'स्पेसमैन' 12 मार्च को रिलीज होगा  

 

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी गायक निक जोनास ने घोषणा की है कि उनका 11 गानों वाला तीसरा सोलो एल्बम 'स्पेसमैन' 12 मार्च को मार्केट में आने वाला है। निक 27 फरवरी को शो को होस्ट करने के अलावा लोकप्रिय शो 'सैटरडे नाइट' लाइव पर पहली बार अपने एल्बम के गाने गाएंगे।

 इसी के साथ वह सैटरडे नाइट लाइव होस्ट के रूप में अपना आगाज करेंगे और वह दूसरी बार सोलो परफॉमेर्ंस देंगे। इसके अलावा जोनास ब्रदर्स के साथ भी वह परफॉर्म करेंगे।

निक, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति हैं। एनबीसी की द वॉयस पर एक कोच के रूप में वापसी करने के लिए भी वह तैयार हैं, जिसका प्रीमियर 1 मार्च को होना है। वह आगामी फिल्म कैओस वॉकिंग में भी दिखाई देंगे, जो 5 मार्च को रिलीज होने वाली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement