लंदन: अक्सर फिल्में सितारे शानदार अदाकारी के लिए एक्टिंग स्कूल या अपने सगे-संबंधियों से इसके बारे में जानकारी लेते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते होंगे जिनमें अभिनय की प्रतीभा बचपन से ही दिखाई देती है। यहां हम ऐसी ही एक अदाकारा की बात कर रहे हैं। दरअसल हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री नाओमी हैरिस का कहना है कि जब वह छोटी थीं तो रोने का अभ्यास करती थीं। हैरिस ने आयरलैंड के अखबार 'इंडिपेंडेंट' को बताया, "मैं आईने के सामने खड़े होकर खुद को कुछ और समझने का नाटक करती थी। मैं रोना चाहती थी। अलग लहजों का प्रयास करती थी।“
उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह पसंद था और मैं सचमुच पूरे दिन ऐसा करते हुए बिता सकती थी। मैं वास्तव में भाग्यशाली थी, क्योंकि ऐसा करने पर कुछ माताएं सोचती होंगी कि हे भगवान, मेरा बच्चा पागल है, लेकिन मेरी मां ने वास्तव में कहा 'आह, इसके पास प्रतिभा है'।"
हैरिस ने अपने बचपन की यादें शेयर करते हुए कहा, "उन्होंने मुझे एन्ना स्केयर थियेटर स्कूल में भर्ती करा दिया था और सब कुछ वहां से शुरू हुआ, क्योंकि स्कूल से एक एजेंसी जुड़ी थी और मैंने ऑडिशन दिया और नौकरी मिल गई।" अभिनेत्री ने कहा, "मैं जिसका सबसे अधिक आनंद लेता थी, वह खुद को खोकर किसी और चरित्र में ढलना था। एक बच्चे के तौर पर इस चीज का मैंने सबसे अधिक आनंद लिया।"