Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. केंडल का मॉडलिंग करियर 'सपना सच होने जैसा'

केंडल का मॉडलिंग करियर 'सपना सच होने जैसा'

मॉडल एवं रियलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर का सफल मॉडलिंग करियर उनके लिए किसी 'सपने के सच होने' जैसा है।

IANS
Published : August 19, 2016 15:58 IST
केंडल जेनर
केंडल जेनर

लॉस एंजेलिस: मॉडल एवं रियलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर का सफल मॉडलिंग करियर उनके लिए किसी 'सपने के सच होने' जैसा है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' ने केंडलके हवाले से बताया, "यह किसी सपने के सच होने जैसा है।"

उनका कहना है कि वह हमेशा से ही फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थीं। उन्हें याद है कि जब वह छोटी थी तो वह तेंदुए की छपाई वाला कोट पहनकर घर में घूमा करती थी। उन्होंने याद करते हुए कहा, "मैं बचपन में तेंदुए की छपाई वाला कोट पहनकर घर में घुमती रथी।"

केंडल का कहना है कि उन्हें हमेशा से 'विवादास्पद' कपड़े पहनना अच्छा लगता है। वह अपने पसंद के कपड़ों के बारे में कहती हैं, "कुछ भी विवादास्पद परिधान उन्हें पसंद हैं"।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement