लॉस एजेंलिस: हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल: रॉग नेशन' ने चीन में पहले ही दिन 1.85 करोड़ डॉलर कमाए हैं। इस प्रकार यह देश में अमेरिका की प्रथम सर्वश्रेष्ठ शुरुआती कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पैरामाउंट एंड स्काईडांस ने फिल्म के अंतराष्ट्रीय वितरण के लिए चीन को मुख्य बाजार बनाया है। अपनी दो अन्य फिल्मों -2.6 करोड़ डॉलर कमाने वाली 'टर्मिनेटर गिनीसिज' और 2.7 करोड़ डॉलर कमाने वाली 'ट्रांसफॉर्मर्स : एज ऑफ एक्स्टींक्शन'- की कमाई को देखते हुए यह फैसला सही साबित हुआ।
'फ्युरियस-7' एवं 'एवेंजर्स : एज ऑफ एक्टींक्शन' जोरदार शुरुआत करने वाली अमेरिकी फिल्में रहीं। चीन में फिल्म को प्रसारित करने के लिए पैरामाउंट का सह-फाइनेंसर अलीबाबा पिक्च र्स है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए टॉम क्रूज को चीन भेजा गया। इस सिलसिले में क्रूज ने बीजिंग, चेंगदू और शंघाई में संवाददाता सम्मेलन किया और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
मिशन इम्पॉसिबल: रॉग नेशन ने चीन में पहले दिन ही मिशन इंम्पॉसिबल : घोस्ट प्राटोकॉल से 116 फीसदी ज्यादा कमाई की।