Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. माईली साइरस को एक फैन ने जबरन किस करने की कोशिश की, पति भी थे साथ

माईली साइरस को एक फैन ने जबरन किस करने की कोशिश की, पति भी थे साथ

माईली सायरस प्रिमावेरा साउंड फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के सिलसिले में बार्सिलोना में थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 04, 2019 19:40 IST
माईली साइरस
माईली साइरस

बार्सिलोना: अमेरिकी गायिका माईली सायरस को एक प्रशंसक ने पकड़कर जबरन किस करने की कोशिश की। यह वाकया उस समय हुआ जब वह यहां होटल से रवाना हो रही थीं। 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, एक वीडियो में सायरस और उनके पति लियाम हेम्सवर्थ को रविवार को यहां होटल से रवाना होते देखा जा सकता है, तभी प्रशंसकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। 

26 वर्षीय गायिका अपने 29 वर्षीय पति के साथ भीड़ के बीच से निकल रही थी, तभी एक शख्स ने बालों से उन्हें पकड़ते हुए अपनी ओर खींचकर उन्हें जबरन किस करने की कोशिश की। वीडियो में वह शख्स महज सेकंड भर के लिए नजर आ रहा है। माईली ने उसके किस करने से पहले उसे हटा दिया और सुरक्षाकर्मियोंने उन्हें अलग किया। 

सायरस प्रिमावेरा साउंड फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के सिलसिले में बार्सिलोना में थीं। सोशल मीडिया पर न तो गायिका और न उनके पति ने घटना के संबंध में कोई टिप्पणी की है। 

Also Read:

अपने मेकअप मैन की शादी में पहुंचे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल

पति निक जोनस के साथ फोटो शेयर करने पर प्रियंका चोपड़ा की होती थी आलोचना, तोड़ी चुप्पी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement