Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. बेचा जाएगा माइकल जैक्सन का घर

बेचा जाएगा माइकल जैक्सन का घर

लॉस एंजेलिस: दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच की बिक्री होने जा रही है। 'वाल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक, सिकेमोर वली रांच के नाम से मशहूर 2,700 एकड़ में बने इस

IANS
Updated : May 29, 2015 15:44 IST
बेचा जाएगा माइकल...
बेचा जाएगा माइकल जैक्सन का घर

लॉस एंजेलिस: दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच की बिक्री होने जा रही है। 'वाल स्ट्रीट जर्नल' के मुताबिक, सिकेमोर वली रांच के नाम से मशहूर 2,700 एकड़ में बने इस घर की कीमत 10 करोड़ डॉलर है। इसमें से चिड़ियाघर के जानवरों को हटा दिया गया है, लेकिन पुष्प घड़ी और ट्रेन स्टेशन अभी भी हैं।

सांता बारबारा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित लॉस ओलिवोस में बने इस घर में एक छह शयनकक्षों, 12,000 वर्गफुट के घर और दो अतिथिगृहों सहित 22 भवन हैं।

जैक्सन ने 1987 में यह घर 1.95 करोड़ डॉलर में खरीदा था। इसमें 50 सीटों वाला फिल्म थिएटर भी है।

यह घर जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद जांच के घेरे में आ गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement