मुंबई: लेबनानी-अमेरिकी पूर्व अडल्ट स्टार मिया खलीफा ने भारत में किसान प्रदर्शन के पक्ष में ट्वीट किया था, जिसके बाद लोगों ने उनका जबरदस्त विरोध किया। इसके बाद मिया ने शुक्रवार को इस संबंध में फिर ट्वीट किया और कहा कि वह अपने रुख से नहीं झुकेंगी। मिया खलीफा ने खुद और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग के खिलाफ प्रदर्शन की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्लेकार्डस पकड़े हुए हैं और इसमें लिखा है, 'मिया खलीफा को होश आ गया।' इस पंक्ति के माध्यम से संभवत: उनके पोर्न पास्ट पर कटाक्ष किया गया है।
उन्होंने कहा, "मैं पुष्टि करती हूं कि मुझे सच में होश आ गया है और आपकी चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी, भले ही यह अनावश्यक हो। मैं फिर भी किसानों के साथ खड़ी हूं।"
'राधे' और 'अंतिम' के अलावा सलमान खान की ये 3 फिल्में हैं रिलीज के लिए तैयार
इस हफ्ते की शुरूआत में, खलीफा ने ट्वीट किया था, "यह किस तरह का मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा है? उन्होंने कही कि नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया है?"
अंतरराष्ट्रीय पॉप सनसनी रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग ने भी इससे पहले किसानों के समर्थन में पोस्ट किया था।
'आरआरआर' को साउथ भाषाओं में थिएट्रिकल राइट्स को मिल रहा है 348 करोड़ का ऑफर
रिहाना ने मंगलवार को ट्वीट किया, "हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान प्रदर्शन।"
ग्रेटा ने बुधवार सुबह ट्वीट किया था, "हम भारत में किसान प्रदर्शन के साथ एकजुटता में खड़े हैं।"
इनपुट- आईएएनएस
पढ़िए बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें-
अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, शेयर की Then and Now फोटो
करीना कपूर ने शेयर किया वीडियो, लिखा- प्रेगनेंसी के 9 महीने और मैं मजबूत हो रही हूं
उदयपुर में हो रही है 'फोन भूत' की शूटिंग, कैटरीना कैफ ने 'गैंग' के साथ शेयर की ये खास फोटो
रणवीर सिंह ने निक जोनस के वीडियो पर लिखा था 'जीजू डोले शोले' अब प्रियंका चोपड़ा ने दिया जवाब