Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. इस हॉलीवुड मॉडल ने 'मीटू' को लेकर कही ये बड़ी बात

इस हॉलीवुड मॉडल ने 'मीटू' को लेकर कही ये बड़ी बात

अमेरिकी मॉडल व डांसर डिटा वॉन टीस ने कहा कि हैशटैग मीटू आंदोलन एक महत्वपूर्ण संवाद है क्योंकि यह दुनिया को दिखा रहा है कि हमारे अंदर कितनी बुराइयां हैं। वॉन ने 'गे टाइम्स' मैगजीन से कहा, "यह समय है जब हम इस पर खुलकर बात कर सकते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 24, 2019 01:09 pm IST, Updated : Mar 24, 2019 01:09 pm IST
 डिटा वॉन टीस- India TV Hindi
 डिटा वॉन टीस

नई दिल्ली: अमेरिकी मॉडल व डांसर डिटा वॉन टीस ने कहा कि हैशटैग मीटू आंदोलन एक महत्वपूर्ण संवाद है क्योंकि यह दुनिया को दिखा रहा है कि हमारे अंदर कितनी बुराइयां हैं। वॉन ने 'गे टाइम्स' मैगजीन से कहा, "यह समय है जब हम इस पर खुलकर बात कर सकते हैं। मुझे लगता है कि बहुत सारे अच्छे पुरुष यह नहीं समझ पाए कि महिला होना कैसा होता है।"

उन्होंने कहा, "हम सभी को जीवन भर शिकार किए जाने के अनुभव होते हैं। हम बहुत सी चीजों को सामने खुलते देख कर रहे हैं। महिलाओं के साथ पुरुषों की ज्यादती के साथ ही किसी-किसी स्थिति में महिलाओं के बुरे व्यवहार का खुलासा होते भी देख रहे हैं।"

'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, वॉन टीज के पास खुद से जुड़ी यौन उत्पीड़न की कोई 'नाटकीय कहानी' नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि किशोरावस्था के दौरान उन्हें अक्सर उम्रदराज पुरुषों की छेड़खानी का शिकार बनना पड़ा था। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Hollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement