लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने पति ब्रायन ऑस्टीन ग्रीन से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है। मेगन ने अपनी याचिका में ऑस्टीन से न सुलझ सकने वाला मतभेद होने का हवाला दिया।
वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के अनुसार, मेगन और ऑस्टीन के करीबी सूत्रों के मुताबिक, शादी से पहले दोनों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ था, इसलिए दोनों के पांच वर्ष के वैवाहिक संबंध के दौरान अर्जित संपत्तियों का आधा-आधा बंटवारा किया जाएगा।
मेगन ने ऑस्टीन से हुए अपने दोनों बेटों की कस्टडी की मांग भी की है।
सूत्र ने बताया, तलाक सौहार्दपूर्ण माहौल में हो रहा है और हो सकता है कि इस दौरान दोनों एक ही घर में रहें।