Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. कोरोना की वजह से भारत की स्थिति देख इस हॉलीवुड सिंगर ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मदद की लगाई गुहार

कोरोना की वजह से भारत की स्थिति देख इस हॉलीवुड सिंगर ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मदद की लगाई गुहार

सिंगर ने कहा कि भारत, अमेरिका का सबसे मजबूत और बड़ा लोकतांत्रिक सहयोगी देश है। यह वक्त भारत की मदद करने का है।

Written by: PTI
Published on: April 26, 2021 13:41 IST
mary millben india coronavirus joe biden - India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @MARYMILLBEN कोरोना की वजह से भारत की स्थिति देख इस हॉलीवुड सिंगर ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मदद की लगाई गुहार 

जानी मानी हॉलीवुड गायिका मेरी मिलबेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को वीडियो संदेश भेजकर उनसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर की गिरफ्त में चल रहे भारत की मदद की अपील की है। 

कोरोना वायरस टीके के वितरण में अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देने के लिए बाइडन की प्रशंसा करते हुए मिलबेन ने कहा, ‘‘अमेरिका में हालात बेहतर हो रहे हैं लेकिन भारत में अभी बहुत खराब स्थिति है।’’ मिलबेन भारतीय संस्कृति और भारतीयों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। 

मिलबेन ने रविवार को जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘‘राष्ट्रपति महोदय अमेरिका भारत की मदद करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। कच्चे माल पर पाबंदी हटाने के लिए आपका शुक्रिया। पहला अच्छा कदम। लेकिन हमें और भी करने की जरूरत है। हम भारत को टीके की खुराक दे सकते हैं। सार्वजनिक-निजी भागीदारी की शुरुआत कर सकते हैं जैसा कि पिछले साल अमेरिकी नागरिकों के टीकाकरण के लिए ‘ऑपरेशन वार्प स्पीड’ के तहत हुआ था। हिम्मत दिखायें और आइये भारत की मदद करें।’’ 

लंग्स के बाद कोरोना का आंखों पर अटैक, स्वामी रामदेव से जानिए आंखों को कैसे रखें स्वस्थ

गायिका ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति महोदय मेरा मानना है कि मेरी बात भले ही आपके लिए मायने नहीं रखे। मैं छोटे शहर से हूं और मुझे अमेरिका के राष्ट्रपतियों, दुनिया के नेताओं और आपके लिए गाने का मौका मिला। तो क्या हुआ अगर मेरी आवाज आपके लिए मायने नहीं रखती हो। लेकिन मेरी आवाज भारत में 1.4 अरब लोगों और 40 लाख भारतीय मूल के अमरेकी लोगों के लिए जरूर मायने रखती है। इसलिए उनकी ओर से मैं आपसे यह अपील करती हूं।’’ 

सिंगर ने कहा कि भारत, अमेरिका का सबसे मजबूत और बड़ा लोकतांत्रिक सहयोगी देश है। यह वक्त भारत की मदद करने का है। उन्होंने कहा, ‘‘आखिर में राष्ट्रपति महोदय जैसा कि आपने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था और अब राष्ट्रपति कार्यालय में इस बात को दोहराते हैं कि हमलोग एक ही परिवार हैं और अमेरिका हमेशा अपने मित्रों की मदद करता है। राष्ट्रपति महोदय मुझे आप पर भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आप पर भरोसा है। यह वक्त भारत के लिए मदद करने और प्रार्थना का है।’’ 

मिलबेन अमेरिका के तीन राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के लिए आधिकारिक और गैर आधिकारिक तौर पर गीत गा चुकी हैं। पेशेवर गायिका बनने से पहले मिलबेन पूर्व राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में काम कर चुकी हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement