Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. मार्वल यूनिवर्स में जल्द शामिल होगा समलैंगिक सुपरहीरो, Avenger Endgame के निर्देशक ने की पुष्टि

मार्वल यूनिवर्स में जल्द शामिल होगा समलैंगिक सुपरहीरो, Avenger Endgame के निर्देशक ने की पुष्टि

'अवेंजर्स : एंडगेम' के सह-निर्देशक जो रसो का कहना है कि मार्वल यूनिवर्स बहुत जल्द एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो पेश करेगा

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 02, 2019 19:32 IST
Avenger Endgame
Avenger Endgame

मुंबई: फिल्म 'अवेंजर्स : एंडगेम' के सह-निर्देशक जो रसो का कहना है कि मार्वल यूनिवर्स बहुत जल्द एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो पेश करेगा। जो से जब पूछा गया कि क्या मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो को पेश करने का समय आ गया है तो उन्होंने यहां आईएएनएस को बताया, "सौ फीसदी और बहुत जल्द आप ऐसा देखेंगे।"

मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन फीज ने हाल ही में 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' को दिए साक्षात्कार में एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो की संभावना जताई थी, तब से इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है। अटकलें यह भी हैं कि मार्वल स्टूडियोज के 'द इटर्नल्स' में एंजेलिना जोली को नायिका के तौर पर लेने को लेकर उनसे बातचीत चल रही है। 

एंथनी और जो रसो निर्देशित 'अवेंजर्स : एंडगेम' में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कार्लेट जोहानसन जैसे कलाकार हैं और भारत में यह 26 अप्रैल को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। 

फिल्म का प्रचार करने के सिलसिले में जो भारत में हैं। 

इसे भी पढ़ें-

एवेंजर्स एंडगेम के सुपरहीरो थॉर ने इंडियन फैन को दिया ये मैसेज

अमेरिकी रैपर निप्से की श्रद्धांजलि सभा में मची भगदड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement