Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' की निर्देशक लिन शेल्टन का निधन

'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' की निर्देशक लिन शेल्टन का निधन

'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' में शेल्टन संग काम कर चुकीं अभिनेत्री रीज विदरस्पून ने निर्देशक के साथ की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा ,"मैं कल लिन शेल्टन के गुजर जाने की खबर सुनकर टूट गई हूं। प्रतिभाशाली फिल्मकार के निधन से मैं स्तब्ध हूं। लिन अपने शो को लेकर जुनूनी थीं।"

Written by: IANS
Published : May 17, 2020 15:57 IST
'लिटिल फायर्स...
Image Source : TWITTER 'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' की निर्देशक लिन शेल्टन का निधन

लॉस एंजेलिस: 'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' और 'हंपडे' के लिए जानी जाने वालीं फिल्मकार लिन शेल्टन का निधन हो गया। वह 54 साल की थीं। 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, शेल्टन का लॉस एंजेलिस में शुक्रवार को ब्लड डिसऑर्डर से निधन हो गया। उनके निधन की खबर उनके पब्लिसिस्ट ने दी।

वह 'योर सिस्टर्स सिस्टर' और 'माई एफर्टलेस ब्रिलियंस' के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्मों के अलावा शेल्टन ने 'मैड मैन', 'ग्लो', 'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' 'द मॉर्निग शो' जैसे शो का भी निर्देशन किया।

'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' में शेल्टन संग काम कर चुकीं अभिनेत्री रीज विदरस्पून ने निर्देशक के साथ की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा ,"मैं कल लिन शेल्टन के गुजर जाने की खबर सुनकर टूट गई हूं। प्रतिभाशाली फिल्मकार के निधन से मैं स्तब्ध हूं। लिन अपने शो को लेकर जुनूनी थीं।"

आईएएनएस इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement