Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. लेस्ली जोन्स ने दिया नस्ली प्रहार का जवाब

लेस्ली जोन्स ने दिया नस्ली प्रहार का जवाब

'गोस्टबस्टर्स' फिल्म की अभिनेत्री लेस्ली जोन्स ने नस्ली टिप्पणियों के जवाब में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्हें हाल ही में ट्विटर पर नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 20, 2016 13:53 IST
leslie jones
leslie jones

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री लेस्ली जोन्स ने हाल ही में नस्ली टिप्पणियों के जवाब में प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्हें हाल ही में ट्विटर पर नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। 'द गार्डियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, जोन्स ने सोमवार शाम को कई ट्वीट कर हमलों पर सीधे बात की। लेस्ली फिल्म 'गोस्टबस्टर्स' में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। 

इसे भी पढ़े:- 'रूमी' में डिकैप्रियो के चयन से नाराज हजारों लोगों ने याचिका पर किए हस्ताक्षर

जोन्स ने कहा, "यह बेहद दुखद है कि इनमें से ज्यादातर टिप्पणियां ऐसी लग रही हैं जैसे वे नासमझ बच्चों ने की हों।" अभिनेत्री ने कहा कि वह यह सारी घृणा देखकर 'सुन्न' महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानती हूं कि कैसा महसूस करना चाहिए। मैंने शब्द और तस्वीरें और वीडियो देखे हैं।" इसका अर्थ  है कि लोगों ने घृणा प्रकट करने के लिए समय निकाला।

जोन्स ने कहा, "मैं सोचती थी कि कुछ सेलेब्रिटीज के ट्विटर खाते क्यों नहीं होते। अब मुझे पता चल गया है। आप अच्छे नहीं रह सकते और प्रशंसकों से बातचीत नहीं कर सकते, क्योंकि लोग पागल हैं।" जोन्स ने कहा कि वह मार्च में सोशल मीडिया मंच छोड़ने के बारे में सोच रही थीं, लेकिन फिल्म के निर्देशक पॉल फीग के कहने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement