लॉस एंजिलिस: हमारे सिनेमाजगत की हस्तियां के बारे में अक्सर ही हमने सुना है कि वह काफी चीजों के दान देती हैं। अभिनेत्री लेना डनहम ने समलैंगिक और ट्रांसजेंडर समुदाय की मदद करने वाली एक संस्था को 50,000 डालर का दान देने का वादा किया है। उन्होंने यह निर्णय स्कूल बॉथरूम कानून से संबंधित सुरक्षा को हटा लेने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद लिया है।
इसे भी पढ़े:- Grammy Awards 2017: प्रेगनेंट बेयोंसे ने दिया शानदार परफोर्मेंस
गल्र्स निर्माता एवं अभिनेत्री लेना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधने वाली उन हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने विद्यालय के ट्रांसजेंडर छात्रों को अपने लिंग पहचान से जुड़े शौचालयों का इस्तेमाल करने का प्रावधान वापस लिए जाने का विरोध किया था। इस पहल का लक्ष्य ट्रांसजेंडर के मुद्दे पर प्रशासन को अधिक नियंत्रण देना था, लेकिन आलोचकों ने इस कानून को बदलने पर जोर दिया। वास्तव में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सबसे पहले यह पहल की थी। माना जा रहा था कि इससे एलजीबीटीक्यू सदस्यों के साथ होने वाला भेदभाव समाप्त हो जाएगा।
डनहम लंबे समय से एलजीबीटीक्यू समुदाय के हितों की समर्थक रही हैं। डनहम ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, हमें नफरत और ट्रांसजेंडर किशारों को नकारे जाने के खिलाफ लड़ना है। वह पहले से ही बाधाओं का सामना कर रहे हैं और उन्हें विकसित और कामयाब होने के लिए हमारे समर्थन की जरूरत है।
उन्होंने लिखा, “मैं रूथ एलिस सेंटर को 50 हजार डालर का अनुदान दे रही हूं। कृपया आप लोग अपने अनुदान की रसीदें ट्विटर पर साझा करें।“ उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय से आहत होने वाली अकेली बड़ी शख्सियत नहीं हैं। ओपेरा गायिका जैकी इवानोचो ने भी इस निर्णय पर अपनी आपत्ति जताई है।