नई दिल्लीः दो दिन पहले ही फिल्म 'बाहुबली' के सेट्स पर अभिनेत्री नोरा फतेही का टॉप गिरने की खबर से हड़कंप मच गया था कि अब एक हॉलिवुड गायिका को भी ऐसी ही शरमिंदगी का सामना करना पड़ा।
पॉप सिंगर लेडी गागा न्यूयार्क में एक पिज्जा का डब्बा लेकर सड़क पर चल ही रही थीं कि तभी उनकी खाकी जैकट अचानक से खुल गई।
बैंड रोमांस की ये गायिका इसके साथ जींस और काले रंग की टोपी पहनी हुई थी, जिस पर उनका नाम ‘गागा’ लिखा हुआ था।
ये भी पढ़ें- 'बाहुबली' में इन मोहतरमा का गिरा टॉप, फिर जाने क्या हुआ
अब ऐसे मौके को भला राहगीर कैसे छोड़ सकते थे। सड़क पर उनकी मौजूदगी की वजह से स्वतंत्र फोटोग्राफर्स ने उनकी इस हालत को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
इससे पहले भी लेडी गागा वारड्रोब मैलफंक्शन की शिकार...