Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. काइली जेनर का नहीं हुआ है ब्रेकअप, अफवाहों को ठहराया बेवजह

काइली जेनर का नहीं हुआ है ब्रेकअप, अफवाहों को ठहराया बेवजह

टीवी पर्सनालिटी काइली जेनर और रैपर ट्रेविस स्कॉट के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों को काइली ने बेवजह ठहराया है।

Written by: IANS
Published : September 19, 2019 22:54 IST
kylie jenner
kylie jenner

टीवी पर्सनालिटी काइली जेनर और रैपर ट्रेविस स्कॉट के रिश्ते को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे थे, अफवाहें ये भी थीं कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है, लेकिन काइली ने ट्रेविस के साथ एक तस्वीर को साझा कर इन अफवाहों को बेवजह करार दिया है।

मिरर डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, फैंस द्वारा यह सवाल उठाए जाने के बाद कि क्या दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं, 22 वर्षीय इस मॉडल ने इंस्टाग्राम पर अपने 14.6 करोड़ फॉलोअर्स के साथ एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर साझा की।

इस तस्वीर में दिख रहा है कि काइली अपनी बेटी स्टॉर्मी और स्कॉट के साथ लॉस एंजेलिस के एक जू में मस्ती करते नजर आ रही हैं।

इसके साथ कई और ऐसी तस्वीरें शेयर की गईं जिन्हें स्टॉर्मी ने खुद अपने हाथों से बनाया है।

इसके कैप्शन में काइली ने लिखा, "हैप्पी वेडनेसडे।"

Also Read:

Game Of Thrones के बाद फिर TV पर वापसी करने जा रही हैं प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर

54 की उम्र में भी इतनी हॉट हैं एलिजाबेथ हर्ले

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement