नई दिल्लीः 18 वर्ष की हो चुकीं कैली जैनर को 65 करोड़ रुपए का ऑफर आया है अगर वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक सेक्स टेप में काम करें तो।
ये अजीबो-गरीब ऑफर विविड एंटरटेनमेंट ने उन्हें दिया है। खास बात ये है कि किम करदाशियां का फेमस सेक्स टेप भी यह कंपनी इससे पहले दिखा चुकी है। tmz.com के अनुसार, कंपनी के बॉस स्टीव हिर्च ने कहा, 'किम का सेक्स टेप उनके करियर को स्थापित करने में मददगार साबित हुआ था। ऐसा ही कुछ कैली के साथ भी होगा।'
ऑफर्स का सिलसिला सिर्फ यहां आकर नहीं खत्म होता। एक और पॉर्न कंपनी ने उन्हें 1.8 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया है और बदले में एक वीडियो की मांग की गई है।
आगे भी पढ़ें-