लॉस एंजिलिस: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में हॉलीवुड ऐक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने एक बड़ा खुलासा किया है। क्रिस्टन ने 2012 में उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में किए गए ट्रंप के ट्वीट पर कहा कि उस वक्त ट्रंप उनके प्रति आसक्त थे।
एंटरटेनमेंट की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अक्टूबर 2012 में अभिनेत्री के प्रेमी रहे रॉबर्ट पैटिन्सन को लेकर ट्रंप ने कई ट्वीट किए थे। उसमें से एक में उन्होंने लिखा था, ‘हर कोई जानता है कि मैं जब कहता हूं कि रॉबर्ट पैटिन्सन को क्रिस्टीन को छोड़ देना चाहिए तो इस बारे में मैं सही हूं। कुछ साल बाद वह मेरा शुक्रिया अदा करेंगे। समझदार बनो रॉबर्ट।’
क्रिस्टन स्टीवर्ट और रॉबर्ट पैटिन्सन। (AP फोटो)
क्रिस्टीन से अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति द्वारा उनके बारे में किए गए ट्वीट को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उस वक्त वह एक रिएलिटी स्टार थे। कुछ साल पहले वह मेरे पीछे पागल थे। यह पागलपन था।’