नई दिल्लीः कुछ लोगों के लिए पॉर्न स्टार शब्द काफी निषेध था जब तक इंडो-केनेडियन पॉर्न स्टार सनी लियोन ने इसकी परिभाषा टीवी रियालिटी शो बिग बॉस पर आकर नहीं बदली थी। उन्होंने गजब की खूबसूरती, बच्चों जैसी हिंदी भाषा और बोल्ड व्यक्तित्व से भारत में रातों रात खलबली मता दी थी। लेकिन सनी अब उस इंडस्ट्री को छोड़ बॉलीवुड में अपनी करियर बनाने में जुट गई है।
यूरोपीयाई देशों में पॉर्न का बिजनेस काफी समय से कानूनी है। और कई पॉर्न स्टार्स इससे काफी धन भी कमाती है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि ऐसे काम को एक समय के बाद छोड़ने पर वे आखिर क्या करती होंगी। इस स्टोरी में जानिए उनके पोस्ट-रिटायरमेंट व्यवसाय के बारे में जो ये इस इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद करती है।
देखिए अगली स्लाईड से-