सिडनी: 'किंग कॉन्ग' फिल्म फ्रेंचाइजी का अगला सीक्वल ऑस्ट्रेलिया में फिल्माया जाएगा। अक्टूबर में इसका प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है और इसकी शूटिंग 2016 की शुरुआत तक जारी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि फिल्म में टॉम हिडलस्टन, सैमुअल जैक्सन, ब्री लार्सन और जॉन गुडमैन होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य की प्रमुख अन्नासटासिया पलस्जक्जुक ने कहा, "फिल्म की शूटिंग से क्वींसलैंड निवासी 60 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिन्हें सूचीबद्ध कर लिया गया है।"
टेलीविजन प्रोडक्शन फर्म 'स्क्रीन क्वींसलैंड' की प्रमुख ट्रैसी विएरा ने कहा कि 'किंग कॉन्ग' के सीक्वल की शूटिंग क्वींसलैंड में करने की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माण जगत में ऑस्ट्रेलिया की साख को दर्शाती है।