Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. चर्च में मांग टीका पहनने पर किम कार्दशियां हुई आलोचना की शिकार

चर्च में मांग टीका पहनने पर किम कार्दशियां हुई आलोचना की शिकार

 रियलिटी टेलिविजन स्टार किम कार्दशियां को एक चर्च सेवा के दौरान मांग टीका पहनने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेत्री ने 'संडे सर्विस वाइब' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की लेकिन कुछ प्रशंसकों को उनका यह सांस्कृतिक घालमेल पसंद नहीं आया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 10, 2019 18:27 IST
 किम कार्दशियां
Image Source : INSTGARAM/KIM KARDASHIAN  किम कार्दशियां

नई दिल्ली: रियलिटी टेलिविजन स्टार किम कार्दशियां को एक चर्च सेवा के दौरान मांग टीका पहनने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेत्री ने 'संडे सर्विस वाइब' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की लेकिन कुछ प्रशंसकों को उनका यह सांस्कृतिक घालमेल पसंद नहीं आया।

एक यूजर ने लिखा, "संस्कृति कोई पोशाक नहीं है।" और किम का ऐसे सजना गलत है।

वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने शिकायत की कि यह 'संडे सर्विस वाइब' नहीं, बल्कि 'इंडियन वाइब' है।

एक व्यक्ति ने मांग टीका के बारे में बताते हुए लिखा, "जिन्हें मांग टीका के बारे में नहीं पता, उन्हें बता दूं कि यह भारत में शादी के दौरान दुल्हन द्वारा पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण हैं, वहीं भारत में सफेद कपड़ा किसी की अंत्येष्टि के दौरान ही पहना जाता है।" वहीं, कुछ लोगों को किम के इस अवतार में कोई खराबी नजर नहीं आई और उन्होंने तस्वीर को पसंद किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement