Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. कान्ये वेस्ट से शादी करने के बाद मैं प्राइवेट पर्सन बन गई हूं: किम कर्दाशियां

कान्ये वेस्ट से शादी करने के बाद मैं प्राइवेट पर्सन बन गई हूं: किम कर्दाशियां

रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का कहना है कि रैपर कान्ये वेस्ट से शादी के बाद वह प्राइवेट पर्सन बन गई हैं। पहले वह अपने ही धुन में रहती थीं, लेकिन शादी के बाद उनका पूरा ध्यान अपने घर पर लगा रहता है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 20, 2018 13:38 IST
 kim kardashian, Kanye West
Image Source : INSTAGRAM kim kardashian, Kanye West

नई दिल्ली: रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का कहना है कि रैपर कान्ये वेस्ट से शादी के बाद वह प्राइवेट पर्सन बन गई हैं। पहले वह अपने ही धुन में रहती थीं, लेकिन शादी के बाद उनका पूरा ध्यान अपने घर पर लगा रहता है।

'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, 'द एलेक बाल्डविन शो' के दौरान किम ने स्वीकार किया कि कान्ये से मिलने से पहले उनका पूरा जीवन ग्लैमर की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता था।

उन्होंने कहा, "शो की शूटिंग के बाद हम मेकअप करते। तब यह बिल्कुल वैसा होता कि मैं ऐसा सोचती कि हॉलीवुड का सबसे शानदार रेस्तरां कौन सा है? मैं कहां जा सकती हूं? मुझे कहां देखा जा सकता है? वहा कौन है? वे क्या कर रहे हैं? वहां कौन है?"

लेकिन जब उनकी मुलाकात 'हर्टलैस' के रैपर से हुई तो 'कीपिंग अप विद द कर्दाशियां' की स्टार ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं बदल गई और वेस्ट ने उन्हें निजी जिंदगी को महत्व देना सिखाया जैसे वह अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं।

किम (37) ने 2014 में कान्ये वेस्ट से शादी की थी।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम साक्षी तंवर ने गोद ली बेबी गर्ल, देखें तस्वीर

ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना सिंह ने की सीक्रेट सगाई, देखें Photo

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement