नई दिल्लीः वे जब भी किसी सोशल इवेंट में जाती हैं तो अपनी बेदाग खूबसूरती को दर्शाय बगैर नहीं रह पाती। लेकिन किम कर्दशियां प्राक्रतिक तौर पर भी किसी से कम नहीं है। 34 वर्षीय किम का वोग मैगेजीन के लिए नया फोटोशूट उनकी प्राक्रतिक खूबसूरती को दिखाता है जिसमें उन्होंने थोड़े से भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं किया।
वोग स्पेन का फोटोशूट किम के पसंदीदा बेवेलरी हिल्स होटल में किया गया है। तस्वीरों में किम थोड़ी सी नींद में लग रही है या यूं कहें इस फोटोशूट के लिए उन्हें ऐसे दिखाया गया है।
किम एक फोटो जिसमें वो काउच पर लेटी हुई दिख रही है, उसके लिए लिखती है, "मैं अरमेनिया से अभी वापस लौटी हूं और शूटिंग के बीच थोड़ी सी नींद लेने की कोशिश कर रही हूं"
अगली स्लाईड से देखिए किम के फोटोशूट की सभी तस्वीरें-