मियामी: किम कार्दशियां अपने फैशन स्टेट के कारण हमेशा चर्चा में रहती है। वह अपनी न्यूड तस्वीरों के कारण एक बार फिर चर्चा में आई है। एक बार फिर किम ने अपनी एक न्यूड फोटो सोशल मीडिया में शेयर कर तहलका मचा दिया है।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 31 किलोग्राम वजन घटा चुकी किम ने गुरुवार को पूर्ण नग्न होकर यहां के एक होटल में सेल्फी ली।
इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर में किम ने हाथों से अपने शील को छिपा रखा है, जबकि इनकी काया साफ नजर आ रही है। उन्होंने आंशिक रूप से अपने फोन के साथ चेहरे को छिपाया है।
इससे पहले किम (35) मार्च में सोशल मीडिया पर अपनी नग्न तस्वीरों को साझा कर सुखिर्यो में छाई थीं।
उस समय क्लोई मॉरेट्ज और बेट मिडलर ने अभिनेत्री की आलोचना की थी।