Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट ले रहे हैं सेरोगेसी की मदद

किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट ले रहे हैं सेरोगेसी की मदद

इन दिनों सेलेब्रिटीज में सेरोगेसी को लेकर जैसे कोई नया चलन बन गया है। अब खबर आई है कि हॉलीवुड की जानी मानी जोड़ी किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट भी अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए इसी की मदद ले रहे हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट की मुताबिक...

India TV Entertainment Desk
Published : June 22, 2017 15:00 IST
kim
kim

लॉस एंजेलिस: इन दिनों सेलेब्रिटीज में सेरोगेसी को लेकर जैसे कोई नया चलन बन गया है। वक्त पहले बॉलीवुड के कई सितारे सेरोगेसी की ही मदद से माता और पिता बने हैं। लेकिन अब खबर आई है कि हॉलीवुड की जानी मानी जोड़ी किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट भी अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए इसी की मदद ले रहे हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट की मुताबिक सूत्रों ने बताया कि इसके लिए दंपति को 1,13,850 डॉलर खर्च करने होंगे।

दंपति ने किम के 'प्लेंसेंटा एक्रेटा' नामक समस्या से ग्रस्त होने के कारण यह फैसला लिया है। इस स्थिति में एक और गर्भाधान से किम का जीवन खतरे में पड़ सकता है। दंपति की इससे पहले दो संतानें, बेटी नॉर्थ और बेटा सेंट हैं। किम ने सरोगेट की मदद लेने के लिए एक एजेंसी की सेवा ली है, जिसके लिए वे उसे 4,500 डॉलर्स की 10 मासिक किश्तों में 45,000 डॉलर्स का भुगतान करेंगे। किम और कान्ये इसके लिए एजेंसी को भी 68,850 डॉलर्स देंगे।

सूत्र ने कहा, "सरोगेट को गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान, शराब और मादक पदार्थो से दूर रहना होगा। उस पर इस दौरान हॉट बाथ टब का प्रयोग करने, प्रतिदिन एक से अधिक कैफीन युक्त पेय के सेवन या कच्ची मछली खाने और हेयर डाई लगाने पर भी रोक होगी।" OMG! कपिल के शो में अपने कॉमेडी शो का प्रमोशन करेंगे कृष्णा और सुनील ग्रोवर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement