लॉस एंजिलिस: रियालिटी टीवी स्टार कोल करदाशियां ने मोटापा घटाने वाला ऑपरेशन कराने के संबंध में उठ रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।
किपिंग अप विद द करदाशियां स्टार का दावा है कि उनका नया सुडौल शरीर लगातार व्यायाम करने का नतीजा है।
ऐश शोबिज की खबर के अनुसार, 30 वर्षीय टीवी स्टार ने इन अफवाहों को घटिया बताते हुए अपना गुस्सा उतारा है।
करदाशियां ने लिखा है, मुझे यह घटिया लगता है, लेकिन शायद यह प्रशंसा है, क्योंकि तभी तो लोग मुझ पर लिपो :मोटापा घटने का ऑपरेशन: कराने का आरोप लगा रहे हैं।
अपनी सुडौल काया का श्रेय व्यायाम को देते हुए उन्होंंने कहा, मैं सप्ताह में पांच दिन व्यायाम करती हूं। बहुत मेहनत करती हूं।
कोल का कहना है, अगर उन्होंने ऑपरेशन कराया होता तो इतना व्यायाम करना संभव नहीं हो पाता।