नई दिल्ली: टेलीविजन रियलिटी स्टार किम करदाशियां ने हाल ही में HYPE एनर्जी ड्रिंक के जरिए फिर सुर्खियां बटोरी हैं। अपने फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली किम इस एड में साइक्लिंग करती हुई दिखती हैं। साइक्लिंग करने के दौरान ही कुछ देर बाद वो सड़क पर बेहोश हो जाती हैं। जब वो साइकिल से गिरती हैं तो बास्केट में रखे HYPE एनर्जी ड्रिंक के केन गिर जाते हैं। हालांकि इसके बाद इस एड ने क्या दिखाने की कोशिश की है कुछ भी स्पष्ट नहीं है। कुल मिलाकर इस HYPE एनर्जी ड्रिंक के इस एड में भी किम गजब की HYPE क्रिएट करती है और वो प्रोडक्ट से ज्यादा खुद मॉडलिंग करती नजर आती हैं। आप खुद ही देखिए यह वीडियो।