लॉस एंजेलिसः मॉडल एवं रिएलिटी टीवी स्टार अपने 18वें जन्मदिन की पार्टी में सिल्वर पोशाक और सुनहरी विग में नजर आईं। उन्होंने अपने परिवार और ब्वॉयफ्रेंड टायगा के साथ धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। केली सोमवार को 18 साल की हो गईं और उन्होंने आधी रात को जन्मदिन का जश्न मनाया।
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, पार्टी के दौरान जब केली ने अपनी हरी नेलपॉलिश वाले खूबसूरत नाखूनों की नुमाइश की, तो उनकी अनामिका अंगुली में अंगूठी देखी गई। उन्होंने ऊंची एड़ी वाले जूते पहन रखे थे।
केली पार्टी में ब्वॉयफ्रेंड टायगा के साथ पहुंचीं। टायगा ने काली ट्राउजर के साथ मैचिंग जैकेट और बेसबॉल कैप पहना था।
मशहूर रिएलिटी टीवी 'जेनर-कर्दाशियां' परिवार की छोटी बेटी केली ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी साझा की।
पार्टी में किम कर्दाशियां एवं केनी वेस्ट सहित क्रिस जेनर-कोरे गैंबल, कोल कर्दाशियां-जेम्स हार्डन और कोर्टनी कर्दाशियां शामिल थे।