Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. केनी गुस्से पर काबू पाने के लिए कर रहे जद्दोजहद

केनी गुस्से पर काबू पाने के लिए कर रहे जद्दोजहद

आर्थिक समस्या से जूझ रहे रैपर केनी वेस्ट अपनी 'उत्तेजना या गुस्से' पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। एक सूत्र ने वेबसाइट 'पीपुल डॉट' को बताया, "यह किम(केनी की पत्नी) के लिए मुश्किल भरा सप्ताह रहा है

India TV Entertainment Desk
Updated : February 21, 2016 12:34 IST
काइनी वेस्ट किम ...
काइनी वेस्ट किम कार्दाशियां के साथ

लॉस एंजेलिस: आर्थिक समस्या से जूझ रहे रैपर केनी वेस्ट अपनी 'उत्तेजना या गुस्से' पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। एक सूत्र ने वेबसाइट 'पीपुल डॉट' को बताया, "यह किम(केनी की पत्नी) के लिए मुश्किल भरा सप्ताह रहा है। उन्हें हालांकि अपने परिवार का भरपूर साथ है। हर कोई जानता है कि केनी कभी कभी आम लोगों पर अपना आपा खो बैठते हैं और वे सब अच्छी तरह समझते हैं कि यह सब किम के लिए कितना तकलीफदायक है।"

सूत्र ने कहा, "वह गुस्से में आगबबूला हो जाते हैं, उनके लिए स्वयं पर काबू पाना मुश्किल होता है। वह जब आग उगलना शुरू करते हैं, तो मानो उन्हें अपनी भड़ास निकालनी ही होती है। केनी एक बार के लिए मानो मानसिक संतुलन खो बैठते हैं, लेकिन किम या बच्चों को कभी उनसे खतरा महसूस करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। केनी को बस गुस्से पर काबू पाने में दिक्कत होती है।"

अंदर की खबर रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि इन सब बातों से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता।

सूत्र ने कहा, "उनकी शादी एक सर्वश्रेष्ठ शादी नहीं है, लेकिन उनकी अलग होने की कोई योजना नहीं है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement