लॉस एंजेलिस: रैपर केनी वेस्ट की सौतेली मां ब्रेंडा का कहना है कि केनी और उनकी पत्नी किम कर्दाशियां वेस्ट का वैवाहिक रिश्ता मजबूत है और यह हमेशा रहेगा। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, ब्रेंडा ने बताया कि केनी और किम की शादी को एक साल से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन अब भी दोनों के बीच नवविवाहित जोड़ों जैसा लगाव और प्यार है।
ब्रेंडा ने पत्रिका 'हीट' को बताया, "किम और केनी अब भी हनीमून के खुमार से बाहर नहीं आए हैं। मुझे लगता है कि दोनों का रिश्ता मजबूत है और यह हमेशा रहेगा।"
उन्होंने कहा कि जब उन्हें किम और केनी की डेटिंग के बारे में पता चला था, वह तब से ही यह जानती थीं कि किम उनके बेटे के लिए उपयुक्त जीवनसाथी हैं।
उन्होंने कहा, "जब मुझे पता चला था कि किम और केनी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, मुझे लगा आखिरकार केनी को उपयुक्त साथी मिल गई।"